Sikander Movie Update : बिजनेस मैन की भूमिका में होगें सलमान, गजनी फिल्म वाले मुर्गोदास निर्देशक - Darpansamacharhindi

Sikander Movie Update : बिजनेस मैन की भूमिका में होगें सलमान, गजनी फिल्म वाले मुर्गोदास निर्देशक

Abhimanyu Singh
6 Min Read

सलमान खान अभी चर्चा में हैं. अगले साल उनकी अगली फिल्म सिकंदर भी रिलीज होने वाली है. Sikander Movie Update पढ़े.

Sikander Movie Update : सलमान खान की पिछले कुछ समय से कोई भी फिल्म कमाल नहीं कर रहे हैं. जैसा सलमान का क्रेज हैं वह फिल्म के कमाई पर खास असर नहीं डाल रहा हैं. उनकी पिछली फिल्म किसी का भाई किसी की जान भी बेअसर रही. लॉरेंस से भी सलमान को धमकियां मिल रही है. अब सलमान को एक हिट फिल्म फिल्म की जरूरत हैं. 2025 में रिलीज होने वाली सिकंदर फिल्म शायद हिट साबित हो सकती हैं. इस फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर के होने की खबर हैं. इस फिल्म का निर्देशन जाने माने निर्देशक मुर्गोदास कर रहे हैं. प्रोड्यूसर साजित अपने काम के लिए जाने जाते है जो फिल्म की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. सिकंदर फिल्म एक बड़े बजट की फिल्म हैं जो सोशल मैसेज और एक्शन को पेश करती हैं. इस फिल्म के लिखने का कार्य भी मुर्गोदास ने ही किया हैं.

(फोटो source : instagram)

एक्शन और इमोशन का तड़का

Sikander Movie Update : सलमान खान की फिल्म सिकंदर में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. जाहिर सी बात है की सलमान बॉलीवुड के भाईजान हैं और लोग भी उन्हें ख़ूब पसंद करते हैं तो फिर भाई की फिल्म में एक्शन तो होगा ही.सलमान खान को लोग एक्शन अवतार में हमेशा पसंद करते आए हैं. यहीं बात फिल्म ट्यूबलाइट के लिए भी कई जा सकती है क्योंकि इस फिल्म को लोग इस उम्मीद से देखने गए थे की उन्हें फिल्म में सलमान जबरदस्त फाइट करते नजर आएंगे लेकिन फिल्म में वे थोड़े मासूम नज़र आए जो दर्शकों को पसंद नहीं आया. सिकंदर फिल्म में फाइट सीन को बड़ी बड़ी ऊंचाई वाली बिल्डिंग्स पर दिखाया जा सकता हैं जो काफी रोचक होगा. दैनिक भास्कर ने एक रिपोर्ट में कहा था की फिल्म के मेकर्स 10 हजार गोलियां और पिस्टल्स का उपयोग एक्शन सीक्वेंस के लिए करेंगे.

सिकंदर फिल्म एक्शन और इमोशन का तालमेल

सिकंदर फिल्म का आधिकारिक पोस्टर

आपने 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जवान तो देखी ही होगी इस फिल्म में आपने देखा होगा की कैसे एक्शन के साथ कुछ सोशल मैजेस भी थे. खबर है की सिकंदर फिल्म में भी सलमान बिजनेस मैन बनकर कुछ सोशल मैसेज देंगे. जानकारी के मुताबिक सलमान इस फिल्म में करप्शन के बारे में मैसेज देंगे. सलमान फिल्म में एंग्री यंग मैन बनकर करप्शन के राज खोलेंगे.इसीलिए कहा जा रहा है की सलमान उस चीज को फॉलो कर रहे है जो शाहरुख ने जवान में की थी और हिट साबित हुई थी.

निर्देशक मुर्गोदास और सलमान

आपको बता दे की इस फिल्म का निर्देशन, मुर्गोदास कर रहे हैं ये वहीं डायरेक्टर हैं जिन्होंने गजनी, स्पाइडर और 2020 में रिलीज हुई रजनीकांत की दरबार फिल्म का निर्देशन किया था. निर्देशक मुर्गो दास लंबे समय से सलमान खान के साथ काम करना चाह रहे थे. गजनी फिल्म जो 2008 में रिलीज हुई थी उसमें भी आमिर से पहले मेकर्स सलमान को ही लेना चाह रहे थे लेकिन बाद में उन्हें लगा की इस रोल में सलमान फिट नहीं बैठेंगे. यहीं वजह रही की सलमान की जगह आमिर को वो फिल्म ऑफर की गई. लेकिन अब इतने सालों बात आखिरकार मुर्गोदास, सलमान खान के साथ काम कर रहे है.यह देखना दिलचस्प होगा की आखिर यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती हैं?

‘जाने तू या जाने ना’ वाले अमित होंगे विलेन, साउथ से काजल और रश्मिका भी हिस्सा

सिकंदर फिल्म में विलेन बनने वाले एक्टर प्रतीक बब्बर (photo source : Instagram)

सिकंदर फिल्म में विलेन का रोल भी दमदार हैं जब फिल्म में सालमन खान हो तो सामने भी एक मजबूत अभिनेता का होना बड़ा जरूरी हैं और वो भी अगर विलेन का रोल हो तो फिर किसी भी तरह का कॉम्प्रोमाइज नहीं किया जा सकता इस फिल्म में नेगेटिव रोल के लिए प्रतीक बब्बर को चुना गया है. यह राज बब्बर और स्मिता पाटिल के 37 वर्ष के बेटे हैं. प्रतीक ने 2008 की ‘जाने तू या जाने ना’ फिल्म से डेब्यू किया था. प्रतीक छिछोरे और इंडिया लॉकडाउन जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. सलमान खान के साथ रशमिका मंदाना भी नजर आएंगी. रश्मिका 2023 में एनिमल, मिशन मजनू और विजय थालापति की वारिसू फिल्म में नजर आई थीं. फिल्म में साउथ से एक और चेहरा भी है और वो है काजल अग्रवाल. इसी साल 2024 में काजल नेटफ्लिक्स की इंडियन 2 फिल्म में भी नजर आई थीं. काजल बॉलीवुड में सिंघम जैसी सफल फिल्मों का हिस्सा रही है. यहीं वजह है की यह कयास लगाए जा रहा है की फिल्म साउथ में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है क्योंकि सिकंदर फ़िल्म में साउथ की अभिनेत्रियां हैं.

अगले साल ईद पर रिलीज होगी फिल्म “सिकंदर” बात करें सलमान खान किस फिल्म की रिलीज की तो यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघर में दस्तक देगी.माना जा रहा है की मार्च 2025 में यह फिल्म रिलीज हो सकती हैं. इस फिल्म का बजट भी ज्यादा है फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ बताया जा रहा हैं.

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *