कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकट की बिक्री से BookMyShow Crash हो गया..
BookMyShow Crash : बुकमाईशो की वेबसाइट और इसका एप अचानक रविवार दोपहर को क्रेश हो गया. वेबसाइट की क्रैश होने से लोग घबरा गए कि आखिर यह क्या हो गया? लेकिन संगीत प्रेमियों की भारी भीड़ के लिए सेवा फिर से बहाल कर दी गई. कोल्डप्ले संगीत जगत का एक मशहूर अंतरराष्ट्रीय बैंड है. यह कॉन्सर्ट अगले साल मुंबई में होने वाला हैं जब भी इसके कॉन्सर्ट होते हैं तो भारी भीड़ नजर आती है. यहीं हुआ रविवार को जब कॉन्सर्ट की ऑनलाइन बुकिंग BookMyShow के जरिए होने लगी क्योंकि लोगों की संख्या बहुत अधिक थी जिसकी वजह से वेबसाइट और बुकमाईशो के एप्लीकेशन पर जबरदस्त दबाव पड़ा. अधिक ट्रैफिक को यह वेबसाइट झेल नहीं सकी और BookMyShow Crash हो गया.
कोल्डप्ले कंसर्ट 18 जनवरी और 19 जनवरी 2025 को होने वाला है जिसके लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है. BookMyShow Crash हो जाने के बाद पुनः इस सेवा को शुरू कर दिया गया है. इससे लोगों को राहत मिली है हालांकि जब वेबसाइट क्रैश हो गई तो लोग घबरा गए थे और online अफरा तफरी मच गई.
लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वेबसाइट की क्रैश होने की जानकारी साझा कर रहे थे. लोग इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में सबसे ज्यादा X प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे थे जिसकी वजह से #BookMyShow और BookMyShow Crash की खबर रविवार दोपहर को ट्रेंड करने लगी.
कानन बहल ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा की “ अगर आपको कंसर्ट बचने के लिए एक्सक्लूसिव अधिकार मिलते हैं, तो कम से कम इसके लिए तैयार रहे. #coldplayindia
वहीं एक अन्य यूजर ने इस जानकारी पर लिखा की “मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई भी कोल्डप्ले के टिकिट खरीद पा रहा हैं…आपने कोशिश की बुकमुयशो. क्या आप इसमें सफल हुए?”
BookMyShow Crash Reason?
दरअसल कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में लोगों का जबरदस्त हुजूम उमड़ता है क्योंकि यह एक ग्लोबल म्यूज़िक बैंड है. 2025 में आयोजित होने वाले इस कोंसार्ट के लिए जब ऑनलाइन टिकट बिक्री चालू हुई तो वेबसाइट के ट्रैफिक हैंडल करने की सीमा से अधिक ट्रैफिक वेबसाइट पर आ गया जिसकी वजह से दुर्भाग्यवश वेबसाइट क्रैश हो गई. इसकी एक बड़ी वजह वेबसाइट के सर्वर का डाउन होना है. यह सब न केवल लोगों के लिए बल्कि BookMyShow की टीम के लिए भी अप्रत्याशित रहा होगा. BookMyShow ने फुर्ती दिखाते हुए इस तकनीकी समस्या का निवारण कर लिया इसके बाद वेबसाइट सुचारू रूप से कार्य करने लगी.
यह पहला मौका नहीं है जब किसी बड़े इवेंट की टिकट बिक्री के दौरान ऐसा हुआ हो. पिछली बार भी कई बड़े इवेंट्स जैसे IPL मैच या अन्य मशहूर कंसर्ट्स के दौरान ऐसी स्थिति देखी गई है जब वेबसाइट्स अचानक बढ़ते ट्रैफिक की वजह से ठप हो गईं हो।
BookMyShow एक टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल करके लोग अपने लिए किसी फिल्म, किसी क्रिकेट मैच या कंसर्ट का टिकट प्राप्त कर सकते हैं. यह सब ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत होता है जिससे लोगों को राहत रहती है.
वेबसाइट के पुनः सुचारु होने के बाद कुछ बदलाव किए गए. जिसके अंतर्गत लोगों से कहा गया की प्रत्येक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट बुक कर सकता है. बुकमाईशो ने यह टिकिट की कमी की हैं क्योंकि इसके पहले प्रत्येक व्यक्ति अधिकतम आठ टिकट बुक करवा सकता था.मुख्य तौर पर पांच टिकट पॉपुलर है जिन्हें लोग खरीद सकते हैं. पहली 3500, दूसरी 4000, तीसरी 45000, चौथी 9000 और पांचवी 12,500 की टिकिट उपलब्ध हैं.
इस कॉन्सर्ट में “एडवेंचर ऑफ़ ए लाइफटाइम”, “वीवा ला विडा”, “फिक्स यू” और “ए स्काई फुल ऑफ़ स्टार्स” जैसे बेहतरीन और प्रसिद्ध गाने सुन जा सकते है. यह एक ऐतिहासिक कंसर्ट होने वाला है जिसमें लाखों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे.