लोकप्रिय युटुबर रणवीर अल्लाबादिया के दोनों यूट्यूब चैनल हैक किए गए हैं हैकर्स ने सारे वीडियो भी डिलीट कर दिए वहीं चैनल का नाम भी बदल दिया.
लोकप्रिय यूट्यूब रणवीर अल्लाबादिया के दोनों यूट्यूब चैनलों को हैक किया गया है. अब यह दोनों चैनल यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है. इन दोनों चैनलों पर जितने भी वीडियो थे उन्हें हैकर्स द्वारा डिलीट कर दिया गया है. आपको बता दे कि रणवीर अल्लाबादिया भारत के पॉपुलर यूट्यूब है जिन्होंने पॉडकास्ट वीडियोज बनाने के मामले में अकल्पनीय प्रसिद्धि पाई.
रणवीर के पॉडकास्ट चैनल पर विराट कोहली, जॉन अब्राहम, नीरज चोपड़ा, विक्की कौशल, अक्षय कुमार, टाइगर सॉफ, करीना कपूर जैसे मशहूर सितारे आ चुके हैं हाल ही में रणवीर अल्लाबादियां के चैनल पर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह को देखा गया था. रणवीर अल्लाबादिया के इस पॉडकास्ट शो को विश्व में तीसरा दर्जा मिला हुआ है.
रणवीर के दोनों चैनल हैक, वीडियो डिलीट
रणवीर अल्लाबादिया के you tube पर दो चैनल्स हैं इन दोनों चैनल्स को हैकर्स द्वारा हैक किया गया हैं. हैकर्स ने यह कारनामा बुधवार रात को किया.
साथ ही खबर हैं की दोनों चैनल पर जितने भी वीडियो थे उन वीडियो को डिलीट कर दिया गया है रणवीर के पॉडकास्ट के वीडियो की जगह हैकर्स ने डोनाल्ड ट्रंप और एलॉन मस्क के लाइव स्ट्रीमिंग के पुराने विडियोज डाले हैं.
हैकर्स ने रणवीर के बियर बाइसेप्स चैनल को हैक करके उसका नाम भी बदल दिया हैं हैकर्स ने रणवीर के इस चैनल का नाम बदल कर @Elon.trump.tesla_live2024 कर दिया हैं. वहीं दूसरे चैनल जिसपर रणबीर अपने व्यक्तिगत जीवन से जुड़े वीडियो अपलोड करते हैं का नाम बदलकर @Tesla.event.trump_2024 कर दिया हैं. हालांकि रणबीर इलाहाबादियां की टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
रणवीर की टीम कर रही प्रयास, गूगल के साथ संपर्क में
दोनों चेनल के सारे वीडियो डिलीट होने और चैनल के हैक होने को लेकर रणवीर की पूरी टीम हैरान है. इसी के साथ टीम गूगल और यूट्यूब दोनों के साथ संपर्क में हैं जिससे समस्या को हल किया जा सके. माना जा रहा हैं की हैकर्स पिछले लंबे समय से चैनल को हैक करने के प्रयास में थे जहां बुधवार की रात को हैकर्स ने यह काम किया.
रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम हेडल पर एक स्टोरी भी लगाई जिसमे उन्होंने चैनल्स के हैक होने की खबर से सांझा की हैं. उन्होंने गाने भी लगाया और लोगों को यह भरोसा दिलाया कि “मैं वापस आऊंगा”
22 साल की उम्र में शुरू किया Youtube चैनल आज बुलंदियों पर रणवीर
रणवीर अल्लाबादिया ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. विपरीत परिस्थितियों से लड़कर रणवीर ने खुद को बुलंदियों पर पहुंचा है. भारत में पॉडकास्ट चैनल के मामले में रणवीर सबसे आगे हैं हाल ही में रणवीर का यह शो विश्व के बेस्ट शो के खिताब से नवाजा गया था. रणवीर के इस शो ने पूरे विश्व भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया था.
फिलहाल रणवीर के चैनल को किसने हैक किया है इसके बारे में कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा हैं की यह काम इंटरनेशनल हैकर्स का हो सकता हैं हालांकि इसके बारे अधिक जानकारी आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं.