बाबा सिद्दीकी हत्याकांड अपडेट : आरोपियों को तलाश रहीं 25 टीमें, लॉरेंस ने ली जिम्मेदारी; सलमान की सुरक्षा में और भी मजबूती - Darpansamacharhindi

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड अपडेट : आरोपियों को तलाश रहीं 25 टीमें, लॉरेंस ने ली जिम्मेदारी; सलमान की सुरक्षा में और भी मजबूती

Abhimanyu Singh
6 Min Read

मुंबई के बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की हत्या; फेसबुक पर लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी तो सलमान के घर पर सुरक्षा में किया गया इजाफा…

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी मशहूर गैंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हैं. वहीं पुलिस की 25 टीमें गठित की गई हैं जो आरोपियों की तलाश कर रही हैं. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर की रात 9.30 बजे मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर की गई. हमलावरों द्वारा चलाई गई 3 गोली सिद्दीकी के शरीर में लगी. पुलिस के अनुसार 6 आरोपियों की पहचान हो चुकी हैं अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. इसमें उत्तर प्रदेश के बहराइच का धर्मराज राजेश कश्यप (19), पुणे का प्रवीण सोनकर और हरियाणा का गुरमेल बलजीत सिंह (23) शामिल हैं जिन्हें पकड़ लिया हैं.

बाबा सिद्दीकी (photo source : Instagram)

दूसरी तरफ सलमान खान के करीबियों की इस तरह हो रही हत्याओं की वजह से सलमान की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई हैं. लॉरेंस गैंग ने बाबा सिद्दीकी हत्या की जिम्मेदारी ली हैं सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि “जो सलमान खान की मदद करेगा वह अपना हिसाब लगाकर रख लेना” ऐसा इसलिए भी क्योंकि सलमान और बाबा सिद्दीकी काफी करीबी माने जाते हैं माना जाता हैं की चुनाव में सलमान ने सिद्दीकी की मदद की उससे उन्हें राजनीति में सफलता मिली. आपकों बता दे कि सिद्दीकी मुंबई के बांद्रा से तीन बार विधायक रह चुके हैं.

13 अक्टूबर की तस्वीर जब सलमान, बाबा सिद्दीकी के जनाजे में शामिल हुए.

मुंबई के बांद्रा सीट से वर्तमान में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी विधायक हैं यह हत्या उनके ही ऑफिस के बाहर हुई. हमलावर इस घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथ मिर्ची के पाउडर वाला स्प्रे भी लेकर आए थे हालांकि उन्हें इसके इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं पड़ी.

बाबा सिद्दीकी का जन्म 1956 पटना, बिहार में हुआ. इनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत वर्ष 1977 में हुई जब इन्होंने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया. 1999 में सिद्दीकी पहली बार बांद्रा वेस्ट से विधायक बने. 2004 और 2009 में क्रमशः दूसरी व तीसरी बार विधायक बने. इस तरह बाबा सिद्दीकी बांद्रा वेस्ट सीट से तीन बार विधायक चुने गए. इसी साल 12 फरवरी, 2024 को वे एनसीपी में शामिल हुए थे।

शनिवार रात 9.30 बजे हत्या होने के बाद रविवार रात करीब 10.30 बजे बाबा सिद्दीकी को मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में स्टेट ऑनर देते हुए दफनाया गया.

सलमान खान के घर पुलिस का पहरा

सलमान खान, शाहरुख खान और बाबा सिद्दीकी

इसी साल 14 अप्रैल को सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की थी जिसमें पांच राउंड शूट किए गए थे इस घटना को दो शुटरो ने अंजाम दिया था. इन दोनों (विक्की गुप्ता और सागर पाल) को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था. अब बाबा सिद्दीकी की हत्या भी हैरान करने वाली हैं क्योंकि सिद्दीकी की बॉलीवुड में अच्छी चलती थीं. सलमान और शाहरुख के बीच एक बार जब नाराजगी हुई तो इन्होंने ही इफ्तार पार्टी का आयोजन कर दोनों के बीच 5 साल से चल रही नाराजगी की सुलह करवाई. माना जाता हैं की बाबा सिद्दीकी और सलमान खान के बीच अच्छे संबंध रहे हैं. अब सलमान के घर पर भी पुलिस की सुरक्षा को और मजबूत कर दिया गया हैं.

फेसबुक पर कबूलनामा

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर गैंग के सदस्य का एक फेसबुक पोस्ट सामने आया है जो वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य को ओर से ने दावा किया है कि वे एक्टर सलमान खान से कोई लड़ाई नहीं चाहते थे. बाबा सिद्दीकी की हत्या का कारण उनका दाउद इब्राहिम और अनुज थापन के साथ जुड़ाव था. हालांकि दर्पण समाचार हिंदी इस पोस्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

सोशल मीडिया पर बिश्नोई गैंग की तरफ से डाले गए इस पोस्ट में लिखा गया है कि ओ३म् जय श्री राम जय भारत, जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता का धर्म था। सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया, आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बांध जा रहे हैं वो एक टाइम में दाउद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाउद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था।

यह भी पढ़े: पुष्पा 2 में ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी डेविड वार्नर का होगा कैमियो, स्टाइलिश लुक और गोल्डन गन से मचाएंगे धूम

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *