पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : पहले ही दिन 165 करोड़ की कमाई का बजा डंका, शाहरुख की जवान को पछाड़ा - Darpansamacharhindi

पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : पहले ही दिन 165 करोड़ की कमाई का बजा डंका, शाहरुख की जवान को पछाड़ा

Abhimanyu Singh
7 Min Read

पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 रिलीज हो चुकी है और रिलीज होते ही इस फिल्म ने एक्सप्रेस ट्रेन की तरह रफ्तार पकड़ ली है आज आप भी जान लीजिए की पुष्पा 2 कैसा प्रदर्शन कर रही है और क्या है पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन !

Photo source : pushpa 2 trailer

पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : यह फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन के फिल्मी करियर की सबसे बड़ी फिल्म हैं ये बात न केवल अल्लू पर लागू होती है बल्कि ये ही बात निर्देशक से लेकर हर एक्टर पर लागू होती है जो इस फिल्म का हिस्सा हैं. वे सारे लोग जो इस फिल्म से जुड़े हुए है उन सभी के जीवन की ये सबसे बड़ी फिल्म हैं. दर्शकों के लिए भी ये फिल्म बहुत ज्यादा खास है क्योंकि इसके पहले पार्ट के डायलॉग उनकी जुबां पर चढ़ गए थे. पुष्पा को आवाज देने वाले श्रेयस तलपड़े के लिए भी ये फिल्म बहुत ज्यादा खास है क्योंकि एक बार फिर वे अपनी आवाज में वो पुष्पा राज वाला माहौल बनाते है. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हो चुकी हैं. बात करे फिल्म की कमाई की तो कमाई उम्मीद के अनुरूप ही मानी जा रही हैं पुष्पा 2 के रिलीज होने से पहले ही टिकिट बुकिंग में भी फिल्म में 100 करोड़ छाप लिए थे. यही वजह रही की पहले दिन फिल्म ने करीब पूरे भारत भर में 165 करोड़ कमा लिए. फिल्म ने शाहरुख की जवान, कल्कि 2898 AD और राजामौली की RRR को पछाड़ते हुए पहले दिन ऑपनिग के मामले में यह उपलब्धि हासिल की है. इसके अलावा पुष्पा 2 ने पठान, केजीएफ 2, बाहुबली 2, एनिमल को भी पीछे छोड़ दिया.

सभी भाषाओं के मिलाकर 165 करोड़ :

फिल्म ने हिंदी पट्टी में 67 करोड़, तमिल में 7 करोड़, तेलगु में 85 करोड़, कन्नड़ में 1 करोड़ और मलयालम में 5 करोड़ की बंपर कमाई की हैं ये आंकड़े पहले दिन के कलेक्शन के हैं.

टाइम बम निकली पुष्पा 2 : पुष्पा पार्ट 1 आज से करीब तीन साल पहले 2021 में रिलीज हुई थीं उस फिल्म ने इतनी सफलता हासिल की, की ये लगभग उसी समय तय हो गया था की इसका अगला पार्ट भी आएगा. उस फिल्म के लास्ट में इस तरह के संकेत भी मिलते हैं. फिर क्या? फिल्म पर धुआंधार तरीके से काम होने लगा और आखिर कार दिसंबर 2024 में इसे रिलीज कर दिया गया. लेकिन इस तीन साल के दरमियान कोई भी पुष्पा को भूल नही पाया. हर कोई फिल्म के अगले पार्ट के इंतजार में बैठ गया. पहले पुष्पा 2 को 15 अगस्त 2024 पर रिलीज किया जा रहा था लेकिन फिर बम के फटने की तारीख बदली और ये फिल्म दिसंबर के सर्द महीने में बॉक्स ऑफिस पर गर्मी लाने वाला कारण बनी. इस लिए यह कहना गलत नहीं होगा की ये किसी टाइम बन से कम नहीं हैं.

सुकुमार और अल्लू अर्जुन फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी

अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार (फोटो सोर्स t series)

2021 में अपने देशीपन के लिए पुष्पा सबकी नजर में आई थीं. चंदन की तस्करी के लिए पहले पार्ट में पुष्पा सिर्फ पुलिस से ही झुंझता दिखाई पड़ता हैं. लेकिन अगले पार्ट में पुष्पा एक ऐसी ब्रांड हैं जिसकी चर्चा विदेशों तक हैं जो पुष्पा एक देश की पुलिस से झुंझता था वह अब दुनिया भर की पुलिस और पावरफुल लोगों से बेखौफ लोहा लेता नजर आता हैं. पहले पार्ट में एक डायलॉग था ‘ मैं झुकेगा नहीं ‘ इस पार्ट में चुके जब इंटरनेशनल पहुंच चुकी है तो डायलॉग हैं ‘ मैं हरगिज़ झुकेगा नहीं ‘. अभिनेता अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी हैं. अल्लू अर्जुन के नाम पर फिल्म टिकी हैं. फिल्म के लिए एक चीज थीं जो अगर नजरंदाज कर दी गई होती तो शायद कुछ गड़बड़ हो सकती थीं लेकिन सुकुमार इस चीज को काफी अच्छे से जानते थे.

5 दिसंबर को ट्रेन से लेकर बस में पुष्पा 2 की चर्चा

Pushpa 2 trailer

5 दिसंबर को मैं सुबह करीब 3.00 am उठ गया. इसका कारण ये था की मुझे कहीं भी फिल्म का टिकिट ही नहीं मिल रहा था इसलिए मुझे करीब 875 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ी. यात्रा के दौरान में बस और ट्रेन दोनों की भीड़ में शामिल हुआ. खास बात ये है की इन दोनों वाहनों की भीड़ पुष्पा 2 की बात कर रही थीं. एक व्यक्ति जो मुझसे कुछ कदम आगे खड़ा था ने चाय की चुस्की लेते हुए कहा, ‘आज तो पुष्पा आ रहा हैं’ ये ठीक वही शब्द हैं जो मैंने सुने थे. सारे लोग जो अगल बगल में थे ने उत्सुकता से हामी भरी. ठीक कुछ कुछ ऐसा ही बस में भी हुआ. इन दोनों ही घटनाओं ने मेरी फिल्म के प्रति उत्सुकता को बढ़ा दिया. आम तौर पर किसी फिल्म की चर्चा इस तरह होना आम नहीं हैं ऐसे दौर में जब लोग बेरोजगारी और सामाजिक मुद्दों पर ज्यादा ध्यान करते हैं. फिल्म के सुबह से रात तक सारे शोज में ‘ जोश ‘ दिखा. यहां जोश इसलिए लिखा हैं क्योंकि कपकपाती ठंड में फिल्म के लिए बाहर जाना जोश ही हैं. सबकी रेटिंग में पुष्पा 2 को स्टार पे स्टार :

यह भी पढ़े : Sikander Movie Update : बिजनेस मैन की भूमिका में होगें सलमान, गजनी फिल्म वाले मुर्गोदास निर्देशक

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *