नेटफ्लिक्स पर नहीं जम रहा कपिल शर्मा का शो, सीजन 2 में लाइट्स अच्छी लेकिन कॉमेडी स्क्रिप्ट कमजोर - Darpansamacharhindi

नेटफ्लिक्स पर नहीं जम रहा कपिल शर्मा का शो, सीजन 2 में लाइट्स अच्छी लेकिन कॉमेडी स्क्रिप्ट कमजोर

Abhimanyu Singh
9 Min Read

नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 फीका नजर आता हैं व्यूजुअल्स रंगीन हैं लेकिन स्क्रिप्ट बेरंग हैं जिसमें क्रिएटिविटी का अंत हैं.

कपिल शर्मा के शो “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” के दूसरे सीजन का OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर से शुभारंभ हो चुका हैं. इससे पहले आया सीजन कुछ खास कमाल नहीं कर सका. जिसके बाद उसे समाप्त कर दिया गया तथा अगले सीजन की घोषणा की गई थी. दर्शकों को इस बात की उम्मीद थी कि मेकर्स शो में कुछ जरूरी बदलाव करेंगे जिससे दर्शकों को अच्छी कॉमेडी मिल पाएगी, लेकिन सीजन 2 के एपिसोड को देख कर पता चलता है की इसमें जो बदलाव किए गए वे ज्यादा मायने नहीं रखते. हमनें जब कपिल के इस नए शो को देखा तो साफ तौर पर यह पता चला की कॉमेडी की स्क्रिप्ट में वो बात नहीं हैं. इसके अलावा कई सारे दृश्यों को देखने पर यह ध्यान में आता हैं की स्क्रीपट में कुछ बुनियादी गलतियां हैं जिसकी वजह से परफॉर्म कर रहे एक्टर्स भी अपने अभिनय के रंग को सतरंगी नहीं कर पाएं.

Source: Kapil Sharma

नए सीजन के लेटेस्ट एपिसोड में फिल्म निर्देशक करण जौहर और आलिया भट्ट और वेदांग रैना शो में मेहमान बन कर आते हैं और कीकू शारदा आलिया द्वारा निभाई गई भूमिका गंगुबाई की नकल करते हैं. कीकू शारदा एक मंझे कलाकार हैं लेकिन उनके अभिनय का जो कमाल sony tv पर देखा जाता था यहां वैसा नहीं हैं.

सितारों की रौनक लेकिन काला आसमां

Source: Kapil Sharma

कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स पर आ रहे द ग्रेट इंडियन कपिल शो के पहले सीजन में एक खास बात हैं वह यह की इसमें जितने भी सेलिब्रिटी मेहमान बनकर आए वे आम नहीं थे. सब के सब बहुत ही पॉपुलर और बड़े पर्दे के कलाकार हैं. आमिर खान जैसे अभिनेता जो आम तौर पर अन्य शो इत्यादि में कम ही देखे जाते हैं भी कपिल के शो के पहले सीजन में नजर आए थे इसका कारण यह था की जब शो शुरू हुआ तो मेकर्स का प्लान था की पहले बड़े बड़े और चर्चित लोगों को लाया जाएं इससे होगा यह की शुरुआत में ही शो की हाइप बहुत अधिक हो जाएगी. यह बिलकुल गलत नहीं हैं बल्कि हर कोई इस तरह की रणनीति बनाकर चलता हैं लेकिन गड़बड़ तब हो गई जब मेकर्स ने बड़े बड़े चहरे तो लाएं लेकिन स्क्रिप्ट को मजबूत और प्रभावी करना भूल गए या इसमें कमी रह गई.

Source: Kapil Sharma

दूसरा सीजन भी अनोखा नहीं है क्योंकि दूसरे सीजन में भी यह गलती दोहराई जा रही है. दूसरे सीजन में करण जौहर, आलिया भट्ट और वेदांग रैना जैसे मशहूर सेलिब्रिटी से शो की शुरुआत तो की गई लेकिन कॉमेडी स्क्रिप्ट के संवाद का स्वाद फीका रह गया. इस तरह देखा जाए तो सितारों की रौनक तो बहुत है लेकिन शो की कमज़ोर स्क्रिप्ट इन सितारों को काले आसमान में रखती हैं. आपकों बता दे की आलिया भट्ट अपनी अगली फिल्म जिगरा के प्रमोशन के चलते यहां आई थीं फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया हैं.

पहले सीजन ने भी कुछ खास नहीं किया

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के पिछले सीजन ने कोशिश तो खूब की लेकिन दर्शकों के बीच जमा नहीं. सूत्रों के मुताबिक कपिल की स्क्रिप्ट को नेटफ्लिक्स टीम द्वारा मॉडिफाई किया जा रहा है जिसकी वजह से बात नहीं बन रही हैं. सोशल मीडिया पर इस सीजन की दर्शकों ने आलोचना भी की थी.

एक दर्शक ने तो कहा था की हमनें केवल कपिल के शो को देखने के लिए नेटफ्लिक्स के महंगे सब्सक्रिप्शन को लिया लेकिन यह सब बेकार हो गया.

नेटफ्लिक्स पर कपिल की पूरी टीम एक संघर्ष करती नजर आती हैं वह संघर्ष हैं कमज़ोर स्क्रिप्ट में भी मजबूत अभिनय का. इस बात में कोई शक नहीं हैं की कपिल की टीम बहुत ही शानदार हैं लेकिन कहीं न कहीं गड़बत तो हो रही हैं. जिसकी वजह से दर्शक नाराज हैं.

कुछ नया देखना चाहते हैं दर्शक

जब कपिल के शो का नेटफ्लिक्स पर शुभारंभ हुआ तब लोगों में इस बात का उत्साह था कि उन्हें और भी बेहतर कुछ नया देखने को मिलेगा. लोग यह मान कर चल रहे थे की नेटफ्लिक्स और कपिल की टीम दोनों मिलकर धमाल मचा देंगें लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उलट. हालांकि दूसरे सीजन में पूरी टीम ने मेहनत तो की हैं जो कुछ जगह नजर भी आता हैं लेकिन यह बदलाव काफी नहीं हैं दर्शक कुछ नया और अनोखा देखना चाहते हैं अगर ऐसा कुछ मेकर्स कर सकें तो शो सफल हो सकता हैं लेकिन अभी के लिए ये बदलाव बहुत कम हैं.

क्रियेटिविटी का होता अंत और सस्ते चुटकुलें

Source: Netflix India

शो में क्रियेटिव चीज बहुत कम हैं ऐसा भी नहीं हैं की Creativity बहुत ही कम हैं, नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर यह जिस लेवल पर होनी चाहिए थीं वैसी नहीं हैं. नेटफ्लिक्स की टीम के होने से टीम की विशालता हुई हैं लेकिन इससे ज्यादा अच्छा नहीं हुआ. क्योंकि ज्यादा बड़ी टीम होने की वजह से क्रिएटिव चीज़े करने का अच्छा समय होता हैं लेकिन नेटफ्लिक्स पर कपिल के शो की क्रिएटिविटी बहुत ही निचले स्तर की हैं जिसकी उम्मीद किसी की नहीं थी. एक ओर क्रिएटिविटी पर अच्छा काम नहीं हो रहा है तो दूसरी तरफ शो के चुटकुले भी मजेदार नहीं हैं.

आम तौर पर कपिल ने अपने अनोखे चुटकुलों से सदैव लोगो को प्रभावित किया हैं लेकिन नेटफ्लिक्स के मामले में यह बात नहीं कह सकते. बहुत बार यह अहसास होता हैं की अप्रभावी चुटकुलों पर भी एक्टर्स ज्यादा हंसते हैं जो की दिमाग में खटकता हैं.

सुनील ग्रोवर भी नहीं जम रहे

आलिया भट्ट और सुनील ग्रोवर

सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा की टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं जिन्होंने अपने अभिनय से हर किरदार को न केवल उम्दा तरीके से निभाया हैं बल्कि हर बार उसमें हास्य का तड़का भी लगाया. सुनील लंबे समय बाद कपिल के साथ नजर आएं हैं. द ग्रेट खली के किरदार में सुनील खूब जचे जो लोगों के लिए अप्रत्याशित था. लेकिन शो के दूसरे सीजन के लेटेस्ट एपिसोड में जहां सुनील डफली के किरदार में प्रवेश करते हैं वो दृश्य संभावनाओं से भरा था जबकि स्क्रीन पर वह जमा नहीं. TV पर कपिल के शो फ्रेम पर सुनील की उपस्थिति से एक अलग ही चमक नजर आती रही हैं जो नेटफ्लिक्स पर नदारद हो गई.

वहीं यह बात भी हैं की कुछ यूट्यूबर्स जो फिल्म रिव्यू के लिए जाने जाते हैं इस सीजन की कुछ ज्यादा ही तारीफ कर रहे है. ये इन्फ्लुएंसर सीजन 2 की तारीफ में एक तरफा बोल कर इसे बहुत ज्यादा अच्छा बता रहे हैं. उसी वीडियो के पहले कमेंट पर एक व्यक्ति ने कमेंट कर लिखा हैं Ped Promotion जिसे सबसे अधिक लोगों ने लाइक भी किया.

यह भी पढ़ें : “क्या कर रहें हो? यह प्राइवेट स्पेस हैं”, बिल्डिंग में पीछा करने पर आलिया भट्ट ने पैपराजी को लगाई लताड़

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *