मुस्ताक खान की किडनैपिंग की गई और उनके साथ मारपीट भी की गई. किडनैपर्स ने एक्टर से रूपयो की मांग की. किसी तरह वे खुद को बचाकर भाग निकले.
अभिनेता मुस्ताक खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव के अनुसार एक्टर को एक आयोजन में शामिल होने का न्योता दिया गया था यह इवेंट बिजनौर में हुआ जहां धोखे से मुस्ताक का अपहरण कर लिया गया. किडनैपर्स ने करीब 2 लाख की वसूली की और एक्टर के साथ मारपीट कर उन्हें 12 घंटे तक प्रताड़ित भी किया गया. कॉमेडियन सुशील पाल ने मामले की जानकारी देते हुए कहा की मुस्ताक को 15 अक्टूबर को आयोजन में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया तथा पहले ही राशि दी जा चुकी थीं. इसके अलावा उनके आने जाने का सारा खर्चा भी दिया गया जिसमें हवाई जहाज का टिकिट भी शामिल हैं.
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में शिवम ने बताया की मुस्ताक खान का पूरा परिवार इस घटना के बाद से डरा हुआ है. उन्होंने कहा कि उनके पास फ्लाइट टिकट, एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज, बैंक ट्रांजैक्शन हिस्ट्री जैसे कई महत्वपूर्ण सबूत है. इसके अलावा जहां एक्टर को किडनैप करके रखा गया वह घर भी याद है.
जहर का इंजेक्शन दिखाकर डराया
जब आयोजन में शामिल होने के लिए एक्टर मेरठ पहुंचे तो मेरठ में उन्हें कुछ लोगों ने शिकंजी स्टाल पर गाड़ी रोककर दूसरी गाड़ी में बिठाया. अज्ञात लोगों ने मिलकर एक्टर को एक इंजेक्शन दिखाया और कहा कि यह जहर वाला इंजेक्शन हैं. कुछ दिन पहले सुशील पाल ने भी घटना को शेयर किया था. खबर हैं की ऐसा अभिनेता राजेश पूरी के साथ भी हो चुका हैं.
राजेश पूरी का अपहरण
अभिनेता राजेश पुरी को मेरठ में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अग्रिम राशि के रूप में 35000 रुपए का भुगतान किया गया. यात्रा के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें दूसरी कर में बिठाया. अभिनेता को उन लोगों पर शक होने लगा इसके बाद उन्होंने उन्हें अज्ञात लोगों से कहा की दिल्ली में उसके मजबूत संबंध हैं. किसी तरह राजेश उन लोगों से बच निकले.
1 करोड़ की वसूली के लिए 12 घंटे की मारपीट
एक्टर के करीबी शिवम यादव ने बताया की किडनैपर्स ने एक्टर के साथ मारपीट भी की जिससे उन्हें काफी चोट आई हैं. हमलावरो ने करीब 1 करोड़ की रकम मांगी थी. एक्टर के बैंक खाते से किडनैपर्स ने ₹200000 निकाल लिए हैं. जिसके लिए उनके फोन का इस्तेमाल किया गया. शिवम ने बताया की इस पूरी घटना में उन लोगों ने शराब पी रखी थीं जब सुबह अज़ान की आवाज सुनाई दी तो मुस्ताक को लगा की आसपास शायद कहीं मज्जिद हो सकती हैं. मौके का फायदा उठाकर वे वहां से भाग निकले. मज्जिद के मौलवी की मदद से उन्होंने अपने परिवार वालों को फोन किया.
पुलिस ने शुरू की कार्यवाही
पुलिस ने BNS की धारा 140 (2) के तहत मामला दर्ज किया हैं. पुलिस ने वसूली और अपहरण कर मारपीट किए जानें का मामला दर्ज किया. एसपी अभिषेक झा ने कहा की पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.